10 उपवास करने वाले श्रद्धालुओं का जैन समाज द्वारा किया सम्मानित

जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज के सानिध्य में जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा दशलक्षण 10 दिन के उपवास करने (10 to fast) पर श्रावक पुनित संघी एवं हितेश छाबड़ा का सम्मान किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं क्षुल्लक अकम्प सागर महाराज के सानिध्य में जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा दशलक्षण 10 दिन के उपवास करने (10 to fast) पर श्रावक पुनित संघी एवं हितेश छाबड़ा का सम्मान किया गया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि श्रावक पुनित संघी को सर्व प्रथम भगवान सुपाश्र्वनाथ जी के एवं जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज के समक्ष श्री फल अध्र्य चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस दौरान जैन समाज के श्रद्धालुओं ने पुनित संघी एवं हितेश छाबड़ा को माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मनोज पाटनी, अशोक जैन माधोराजपुरा, केलाश खण्डेलवाल, राजेन्द्र जैन, सुनील जैन, विमल पाटनी, राजेश गोधा, विमल झिलाय, विज्जू गिन्दोडी, अन्तेश गोधा व ज्ञानचंद सोगानी सहित कई लोग मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org