जिन बिम्ब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कलश यात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ आगाज

दो दिवसीय जिन बिम्ब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव कलश यात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ आगाज
संवाददाता – विमल जौला
निवाई( अपना टोंक) :- आचार्य निपूर्ण नन्दी महाराज संसध के सानिध्य एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में दो दिवसीय जिन बिम्ब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ किया गया जिसमें ध्वजारोहण करने का सौभाग्य शांति देवी निरोज कुमार मनोज कुमार अनिता जैन एवं सुनिता जैन भाणजा को मिला।
जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि बुधवार को सुबह श्री दिगम्बर जैन नसियां मंदिर से गाजेबाजे के द्वारा कलशयात्रा निकाली गई यह कलशयात्रा नसियां मंदिर से रवाना होकर खारीकुंई चोहट्टी बाजार बिलाला चोक सब्जी मंडी होते हुए सूरजमल बाबाजी के चैत्यालय पारसनाथ जैन मंदिर पहुंची जहां पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के सानिध्य में वेदी शुद्धि करवाई गई।
कार्यक्रम वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव संयोजक त्रिलोक सिरस विरेन्द्र जैन एवं राजेश गिन्दौडी़ ने बताया कि समारोह स्थल पर विधानाचार्य सुरेश कुमार शास्त्री के मन्त्रोच्चार द्वारा भूमि शुद्धि के साथ मण्डप शुद्धि के साथ धार्मिक क्रियाओं सहित सभी क्रियायें सम्पन्न करवाई। जौंला ने बताया कि कलश यात्रा के पश्चात समारोह स्थल पर अग्रवाल धर्मशाला मे यागमण्डल विधान अनुष्ठान आयोजित किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने श्री जी की विधिवत पूजा अर्चना की। विधान मे पांच मंगल कलश की स्थापना करने का सोभाग्य सोधर्म इन्द्र त्रिलोक जैन, दिलीप कुमार जैन, डॉक्टर राहुल जैन प्रियंका जैन एवं गुड्डी जैन को मिला एवं धनपति कुबेर बनने का सोभाग्य रतनलाल विमल कुमार राजेश कुमार गिन्दौडी़ को मिला। एवं विधान के यज्ञनायक विरेन्द्र जैन शोभा देवी जैन बने।
जिन बिम्ब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव

करते हुये श्रद्धालु
विधान मे आचार्य निमंत्रण के साथ भूमि शुद्धि करके यागमण्डल विधान का समवशरण सजाया जिसमें श्रद्धालुओं ने संगीतकार केलाश दीवाना एण्ड पार्टी महुआ के भजनों पर भक्ति नृत्य किये। जौंला ने बताया कि कार्यक्रम वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के पश्चात श्री जी की आरती एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेकडो महिला मण्डल की महिलाओं ने जिनेन्द्र देव के समक्ष भक्ति नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। इस अवसर पर धर्मचंद चंवरिया त्रिलोक हरभगतपुरा विमल सोगानी जयकुमार जैन पुनीत संधी अशोक चंवरिया राकेश संधी निर्मल जैन क्राइम इन्वेस्टिगेशन बोर्ड के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन दीपक जैन महावीर प्रसाद जैन निहाल जैन राजेश जैन दिलीप सिरस सहित अनेक महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।