गांधी जयंती पर श्रम दान कर नौनिहालों ने लिया स्वच्छता का संकल्प।

सरस्वती विद्या मंदिर में महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी (Mahatma Gandhi and Shastri ji) के जन्म जयंती पर विधार्थियों द्वारा श्रमदान किया गया।
बनेठा :-(न्यूज़ अपना टोंक)-टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बनेठा कस्बे में स्थित निजी विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी (Mahatma Gandhi and Shastri ji) के जन्म जयंती पर विधार्थियों द्वारा श्रमदान किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संचालक हरीश जैन ने दीप प्रज्जवलन कर एंव पुष्पअर्पण कर किया गया।उन्होंने कहा कि आज के समय स्वच्छता एवं श्रम जीवन के लिए जरूरी है।इसलिए हमें अपने घरों और आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना होगा।
contents

इस मौके पर विद्यालय में निबंध,पोस्टर,मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्रबंधक ने महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने,स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं गंदगी नहीं फैलाने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही विद्यालय के बच्चों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेठा में श्रमदान किया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org