स्वदेशी जागरूकता को लेकर निकाली रैली।

उच्च प्राथमिक सरस्वती विद्या मंदिर पारीक धर्मशाला विद्या भारती की प्रान्तीय योजनानुसार चलाए जा रहे स्वदेशी सप्ताह के तहत शनिवार को स्वदेशी जागरूकता (Indigenous Awareness) रैली निकाली गई।
वाद- विवाद प्रतियोगिता का परिणाम घोषित।
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक)-उपखंड मुख्यालय पर स्थित उच्च प्राथमिक सरस्वती विद्या मंदिर पारीक धर्मशाला विद्या भारती की प्रान्तीय योजनानुसार चलाए जा रहे स्वदेशी सप्ताह के तहत शनिवार को स्वदेशी जागरूकता (Indigenous Awareness) रैली निकाली गई। स्वदेशी प्रतियोगिता प्रभारी राजेशकुमार शर्मा ने बताया कि अस्थल वाले बालाजी के मोनी बाबा महाराज ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वदेशी जागरूकता रैली पटेल रोड, पारीक मोहल्ला, नाइयों का मोहल्ला, खंगारो का मोहल्ला, मालियों के मोहल्ले से वेयरहाउस, बस स्टेण्ड, हायर सैकण्डरी स्कूल, राजकीय चिकित्सालय से पारीक धर्मशाला पहुंची। रैली में छात्र छात्राएं हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर स्वदेशी के नारे लगाते हुए जोश के साथ चल रहे थे।
contents
109 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास।
मार्ग में भाजपा नेता मास्टर मदनलाल वर्मा सहित कई प्रबुद्ध जनो ने रैली पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इसी प्रकार विभिन्न रास्तों पर निवाई नगरवासियो ने रैली पर पुष्प वर्षा की और छात्रों का उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य राजेंद्र टेलर ने बताया कि स्वदेशी जागरूकता (Indigenous Awareness) पर स्वदेशी की उपयोगिता और विदेशी की अनुपयोगिता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में शिशु वर्ग और बाल वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बाल वर्ग में विपक्ष में मोहित नरनोलिया, गर्वित जैन और गोविंद स्वामी का दल प्रथम तथा पक्ष में बोलते हुए अंश जैन, गुरु दत्त और रवि नायक का दल द्वितीय स्थान पर रहा।
छात्राओं में राखी सेन, सुलोचना वर्मा, भूमिका शर्मा ने विपक्ष में प्रथम स्थान तथा पक्ष में राखी पंचोली, कुंजल पारीक, अक्षरा शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। शिशु वर्ग में पक्ष में आदित्य शर्मा व हर्षित शर्मा प्रथम रहे और विपक्ष में वंदना बैरवा, शिखा पारीक, राधिका गुर्जर द्वितीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हरिसिंह जादौन व अंशिका पारीक शामिल थे। इस अवसर पर राजेश पारीक, पुष्पा पेशवानी, ममता जैन, अंतिमा जैन, मोनिका इसरानी, मनीषा अग्रवाल व बीना देवी सहित कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। प्रतियोगिता प्रभारी शर्मा ने बताया कि रविवार को स्वदेशी पर छात्रों की ऑनलाइन पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org