गहलोत ने वसुंधरा को दी चुनौती, सात गारंटी पर हुई बहस।

गहलोत ने वसुंधरा को चुनौती दी, कांग्रेस की सात गारंटी (Seven Guarantees) पर हुई बहस।
जयपुर (न्यूज़ अपना टोंक) – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सात गारंटी (Seven Guarantees) पर बहस की चुनौती दे डाली है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा- राजस्थान चुनाव 2023 का मुख्य मुद्दा है कांग्रेस पार्टी द्वारा दी जा रही 7 गारंटियां विपक्षी दल की नेता वसुन्धरा राजे सिंधिया को मैं चुनौती देता हूं कि मेरे साथ कांग्रेस की सात गारंटी (Seven Guarantees) पर एक बहस करें।
contents
दिवाली से पहले 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता ।
राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो ने ED अधिकारी नवल किशोर व बाबूलाल को किया गिरफ्तार।
कांग्रेस की 7 गारंटी:
1.OPS लागू करने की गारंटी – सरकार रिपीट होने पर ओपीएस के लिए विधानसभा में कानून लेकर आएंगे, जिससे कर्मचारियों के अंदर इस बात का भय कभी नहीं रहेगा कि कोई सरकार इसे बंद कर देगी।
2. फ्री लैपटॉप टेबलेट की गारंटी – सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने पर सभी छात्रों को फ्री टेबलेट या लेपटॉप दिया जाएगा, जो कि फर्स्ट ईयर में एडमिशन के तुरंत बाद ही मिल जाएगा।
3. आपदा राहत की गारंटी – प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान में पीड़ित परिवार का 15 लाख तक का बीमा करवाने की गारंटी देने का वादा किया है।
4. अंग्रेजी शिक्षा की गारंटी – न केवल स्कूल स्तर पर बल्कि कॉलेज लेवल पर भी अंग्रेजी शिक्षा की गारंटी दी जाएगी।
5. महिलाओं को 10 हजार रूपए सालाना की गारंटी – गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक महिला को 10 हजार रूपए सालाना ।
6. मां गोधन गारंटी – पशुपालकों से राज्य सरकार 2 रूपए किलो गोबर की खरीद करेगी जिससे आवारा पशुओं से भी निदान मिलेगा और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
7. 500 रूपए में सिलेण्डर देने की गारंटी – कांग्रेस ने 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रूपए में सिलेण्डर देने की गारंटी दी।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे- sarkariyojnaye.org