गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामला में सुनवाई टली, कोर्ट में पेश हुए गहलोत।

जयपुर (न्यूज़ अपना टोंक) – केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामले (Defamation Case) में मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) की अर्जी पर सुनवाई टली गई, राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में मामले की अगली सुनवाई 20 व 21 नवंबर को सुबह 11:30 बजे के आसपास सुनवाई होगी। वीसी के जरिए गहलोत कोर्ट में पेश हुए।
contents
अमृत महोत्सव के तहत 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया गया।
सुनवाई टालने की मांग शेखावत की ओर से की गई थी। शेखावत के वकील विकास पाहवा के अन्य केस में व्यस्त रहने के चलते सुनवाई टली सीएम अगली सुनवाई में वकील विकास पाहवा, शेखावत का पक्ष रखेंगे। इससे पहले वकील रमेश गुप्ता यानि गहलोत के वकील ने कहा था की अगर कोई बयान सच है व ऑन रिकॉर्ड है, तो ऐसे मामले पर मानहानि के मामले नहीं बनता, गहलोत ने अर्जी सीआरपीसी 91 व 251 के तहत दी है, HC में अर्जी लंबित मामले से जुड़े दस्तावेजों की मांग की गई।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे- sarkariyojnaye.org