राजस्थान,जयपुर में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव।

जयपुर (न्यूज़ अपना टोंक) – राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में सर्वाधिक 199 प्रत्याशी जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। और उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया हैं कि जयपुर जिले में अन्य जिलों के मुकाबले सर्वाधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में, और चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों के वापसी की अंतिम तिथि के बाद यह चुनाव की तस्वीर सामने आई हैं। की उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा से सर्वाधिक 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जबकि विधानसभा क्षेत्र दूदू में सबसे कम चार प्रत्याशी अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे है।
Read More – रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह की अध्यक्षता में निवाई व्यापार मण्डल की बैठक आयोजित।
इसी तरह 16 सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में , 15 आमेर से , 14 आदर्शनगर से, 13-13 विद्याधरनगर एवं बस्सी से , 12 बगरु में , 11 विराटनगर से , हवामहल, 10-10 सिविल लाइंस एवं मालवीय नगर से , कोटपूतली एवं चौमू से नौ-नौ प्रत्याशी, किशनपोल, फुलेरा एवं जमवारामगढ़ से आठ-आठ, शाहपुरा से छह, चाकूस में 5 एवं दूदू विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस चुनाव में जिले में 55 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लेकर चुनाव मैदान से हट गए हैं।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org