मानव सेवा करने वाले सौभाग्यशाली होते हैं-प्रमिला खंडेलवाल।

विश्व स्तरीय थायरोकेयर लेब द्वारा 5 दिवसीय विशाल संपूर्ण शारीरिक स्वस्थ्य जांच शिविर एवं जाचं रिपोर्ट (Investigation Camp And Investigation Report) का हेल्थ एक्सपर्ट द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयाजित किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-स्थानीय श्री महावीर जनोपयोगी भवन में रविवार को लायंस क्लब के तत्वावधान में विश्व स्तरीय थायरोकेयर लेब द्वारा 5 दिवसीय विशाल संपूर्ण शारीरिक स्वस्थ्य जांच शिविर एवं जाचं रिपोर्ट (Investigation Camp And Investigation Report) का हेल्थ एक्सपर्ट द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयाजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाज सेविका प्रमिला खंडेलवाल द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि समाज सेविका प्रमिला खंडेलवाल ने कहा कि जरूतदमंदो का सहयोग करने वाले भाग्यशाली होते हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा करने वाले सौभागयशाली होते हैं। संरक्षक लॉयन हुकुमचंद जैन ने कहा कि मानव सेवा ही इश्वर की सच्ची सेवा है।
contents
निवाई कृषि मंडी मे विकास कार्यो का शिलान्यास।
लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन ज्ञानचंद सोगाणी ने बताया कि शिविर में लायंस क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयरए स्टिक व वाकर बेड सहित आवश्यक उपकरण भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में विटामिन, थायराइड, हार्डवेयर कोलेस्ट्रॉल से संबंधित जांचे, लिवर, किडनी, शुगर, ब्लड, एलर्जी एवं जोडों के दर्द सहित कई प्रकार की जांचे की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर में जांच करवाने के लिए रोगियों को भूखे पेट आना अनिवार्य है। इस अवसर पर लॉयन हुकुमचंद जैन, संरक्षक सीताराम स्वामी, मंत्री दिनेश चंवरिया, नितिन चंवरिया, महेश विजय, ममता जैन, सुमन जैन, मुकेश विजय, सत्यनारायण मोटूका व अशोक जैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org