स्थानीय राजकीय सामुदायिक अस्पताल में आंख की कटी पलक का सफल ऑपरेशन करके राहत दी।

स्थानीय राजकीय सामुदायिक अस्पताल में डॉक्टर ममता बिजारनियां (Dr. Mamta Bijaraniyan) ने एक व्यक्ति की आंख की कटी पलक का सफल ऑपरेशन करके राहत दी।
कटी पलक का किया सफल ऑपरेशन ।
निवाई – (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय राजकीय सामुदायिक अस्पताल में डॉक्टर ममता बिजारनियां (Dr. Mamta Bijaraniyan) ने एक व्यक्ति की आंख की कटी पलक का सफल ऑपरेशन करके राहत दी। डॉ. ममता बिजारनिया ने बताया कि गुरूवार को 50 वर्षीय छोटू लाल की आंख की पलक खेत में लगी बाड के तार से कट गई। जिसको परिजनों ने स्थानीय राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
contents
पोषण मेले के आयोजन पर हुई अनेक प्रतियोगिताएं।
जिसका शुक्रवार को सफल ऑपरेशन करके राहत दी है। डॉ. बिजारनिया ने बताया कि सीएससी में यह पहला पलक रिपेयर का सफलतम ऑपरेशन है अब आंखों के रोगियों को टोंक व जयपुर जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि स्थानीय सीएससी में आंखों की मोतियाबिन्द, पुतली का फटना एवं पलक की अन्य बीमारियों को सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया जाता है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org