अधिक से अधिक मतदान करने के लिए महिलाओं को किया जागरूक।

मतदाताओं में मतदान करने को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने को लेकर महिला एवं बाल विकास (Women and Child Development) विभाग द्वारा ग्राम पंचायत चैनपुरा में मंगलवार को एसडीएम रविकांत सिंह के निर्देश पर रैली निकाली गई।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) – मतदाताओं में मतदान करने को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development) द्वारा ग्राम पंचायत चैनपुरा में मंगलवार को एसडीएम रविकांत सिंह के निर्देश पर रैली निकाली गई। रिटर्रिग ऑफिसर रविकांत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय चैनपुरा में महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी अमृता खंडेलवाल के निर्देशन में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने गांव में घुम घुमकर मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान प्रकिया में भाग लेकर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रेरित किया।
contents
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़।
महिलाओ ने रैली में गीत व भजन गाकर, नारे लगा कर मतदान करने को प्रेरित कर जागरुकता उत्पन्न की। चैनपुरा ग्राम पंचायत में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक एवं सी विजील ऐप के बारे में बताया। स्वीप गतिविधि के तहत रैली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने लोगो को मतदान का महत्त्व भी समझाया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org