विधानसभा क्षेत्र में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

जिला निर्वाचन अधिकारी टोंक के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रविकांत सिंह के पर्यवेक्षण में स्वीप योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र में मतदान जागरूकता (Voting Awareness) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
मतदान जागरूकता कार्यक्रम में वाहनों व दुकानों पर लगाए स्टीकर,
स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता, गांवों में रैलियां व रंगोलियां सजाकर किया जा रहा है जागरूक।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – जिला निर्वाचन अधिकारी टोंक के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रविकांत सिंह के पर्यवेक्षण में स्वीप योजना के तहत विधान सभा क्षेत्र में मतदान जागरूकता (Voting Awareness) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। चुनाव विभागकर्मी मतदान जागरूकता कार्यक्रम में दुपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहनों, सब्जी ठेलों, सेलूनों, परचूनी की दुकानों, गैस सिलेण्डारों पर स्टीकर्स लगाकर जागरूकता पैदा कर रहे हैं। चैनपुरा आंगनबाडी केन्द्र पर महिलाओं व छात्राओं की रैली निकाल कर, पंचायत समिति निवाई परिसर पर महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर लोगों में मतदान के प्रति जागरुकता उत्पन्न की जा रही है।
contents
विधानसभा चुनाव-2023 मदरसों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित।
एसडीएम रविकांत सिंह ने बताया कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मतदान करने व मतदान करवाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान के प्रति जागरुकता लाना है। उहोंने बताया कि चुनाव आयोग का मुख्य उद्देश्य चुनाव में मतदान दिवस पर हर व्यक्ति मतदान कर अपनी भागीदारी निश्वित कर अच्छे नागरिक होने का परिचिय दे। मतदान जागरूकता (Voting Awareness) के तहत राउमावि करेड़ा बूजुर्ग व सीन्दरा के छात्रों द्वारा गांवों में रैली निकाल, दीवार पर नारा लेखन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वीप कार्यक्रम को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ता, एकलव्य स्कूल के छात्र-छात्राएं, सरकारी कर्मचारी भाग ले रहे हैं ।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org