मतदाता जागरुकता को बढाने के लिए साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन।

स्थानीय आरएनटी मेमोरियल महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता (Voter Awareness) को बढाने के लिए साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
ज्यादा से ज्यादा करवाएं मतदान- राजीव तिलोटियां।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय आरएनटी मेमोरियल महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता (Voter Awareness) को बढाने के लिए साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र.छात्राओं द्वारा पत्र लेखनए, वाद.विवादए, पोस्टरए स्लोगनए आशु भाषण व रंगोली प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सुचारूरूप से करवाया जा रहा हैं। निदेशक डॉण् राजीव तिलोटिया ने छात्र.छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने व करवाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान डॉ.राजीव तिलोटिया, प्राचार्या डॉ.गायत्री शक्तावत, निष्ठा शर्मा, कमलेश बैरवा, दुर्गेश, हेमलता शर्मा, दयाराम चौधरी, पंकज गोतम, शाकिरा बानों, श्वेता शर्मा, नसरुदीन खान, कृष्ण सेन ने भी विचार व्यक्त करके छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए प्ररित किया।
contents
मत देना मेरा अधिकार तो क्यों करूँ इससे इनकार विषय पर हुए कई पत्र लेखन प्रतियोगिताए हुई।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org
राजस्थान के छात्रों के पास फ्री में विदेश में पढ़ने का मौका : राजीव गांधी स्कॉलरशिप एक्सीलेंस योजना