पीपलू में तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर जांगिड़ समाज की हुई बैठक।

तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक ) – पीपलू में जांगिड़ समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर श्री विश्वकर्मा मंदिर में पीपलू तहसील अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड रानोली व सम्मेलन अध्यक्ष शंकरलाल जांगिड़ बनवाड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में आगामी देवउठनी को होने वाले तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। सभी समाज बन्धुओ की सहमति से 23 अगस्त को सवाईमाधोपुर रणथंभौर श्री गणेश जी को निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। वही 24 सितंबर को युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा। श्री गणेश निमंत्रण की व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिला मीडिया प्रभारी कृष्णकुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि 3 सितंबर को होने वाले विश्वकर्मा महाकुंभ मे तन, मन धन से सहयोग कर सफल बनाने को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष जगन्नाथ जांगिड झिराणा, सचिव मक्खन, कोषाध्यक्ष राधेश्याम, महामंत्री केदार पीपलू, ओमप्रकाश बगड़ी, मंदिर समिति अध्यक्ष कृष्णगोपाल दामा, सीताराम गोरधनपुरा, नोरतमल, सीताराम गहलोद, भंवरलाल, कैलाश व रामप्रसाद सहित कई समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।