स्वदेशी पत्रक का विमोचन किया।

निवाई में मंगलवार को स्वदेशी सप्ताह के दौरान वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार पारीक ने Swadeshi leaflet का विमोचन किया।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-विद्या भारती संस्थान जयपुर से सम्बद भारतीय शिक्षा प्रचार समिति टोंक द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक सरस्वती विद्या मंदिर.पारीक धर्मशाला निवाई में मंगलवार को स्वदेशी सप्ताह के दौरान वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार पारीक ने Swadeshi leaflet का विमोचन किया। सभी छात्र-छात्राओं को स्वदेशी चीजों को जीवन में अपनाने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई। स्वदेशी वस्तुओं का जीवन में उद्देश्य व उपयोग पर विचार प्रकट किया।
contents
स्वदेशी प्रमुख राजेशकुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर ममता वैष्णव व हरिसिंह जादौन ने भैया-बहनों के समक्ष जीवन में स्वदेशी को अपनाने के लिए प्रेरणादायी विचार प्रकट किये। छात्र-छात्राओं में कुंजल पारीक, अक्षरा शर्मा, गोविंद स्वामी, गर्वीत जैन, अंश जैन ने भी स्वदेशी और विदेशी वस्तुओं के उपयोग व हानि पर विचार प्रकट किये। इस अवसर पर ममता जैन, मनीषा अग्रवाल, पुष्पा पेशवानी, अंतिमा जैन, प्रहलाद नायक, बीना देवी आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता प्रभारी ने बताया कि इसी प्रकार बुधवार को सभी भैया-बहनों की चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता रहेगी।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org