स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ समापन।

स्वच्छता ही सेवा (Swachhta Hi Seva) अभियान के समापन पर सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व मतदाता जागरूकता समिति के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन किया गया।
निवाई (न्यूज़ पना टोंक) – स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा (Swachhta Hi Seva) अभियान के समापन पर सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व मतदाता जागरूकता समिति के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर उषा बागड़ी द्वारा गांधीजी व शास्त्री जी की चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं छात्रों को गांधी जी के जीवन से संबंधित विभिन्न प्रसंगों के बारे में जानकारी दी।
contents
19 वर्षीय छात्रा टीम का राज्य स्तर पर हुआ चयन।
इस दौरान डॉ रूपा चौधरी ने वैष्णव जन तो तेने कहिये भजन प्रस्तुत किया व उसी के साथ रामधुनी करवाई। डॉ राजेशकुमार मीणा ने गांधी जी के जीवन मूल्यों से अवगत करवाया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर सुमन ने छात्रों को गांधी जी के जीवन से संबंधित सत्य अहिंसा के नैतिक मूल्य के बारे में जानकारी प्रदान की व अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अजयकुमार मीणा ने किया। इसी के साथ राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी संकाय सदस्य मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org