कृषि मंडी में 7 करोड 18 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों की शिला-पटटीका का किया अनावरण

दुबारा विधायक बनने का मौका मिलेगा तो अधूरे रहे सभी विकास कार्यो को करेंगे पूरा-विधायक प्रशांत बैरवा।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)- स्थानीय कृषि उपज मंडी में रविवार को विधायक प्रशांत बैरवा ने करीब 7 करोड 18 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों की शिला-पटटीकाओं का (Stone Tablets) समारोह पूर्वक अनावरण किया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को फ्री बिजली दे रही है जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी में किसानों एवं व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधाएं नहीं हो जिसके लिए करोडों रुपए की लागत के नए आयाम स्थापित किए हैं।
contents
स्थानीय न्यायालय में एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कृषि उपज मंडी में आयोजित शिलान्यास समारोह में संबोधित करते हुए विधायक प्रशांत बैरवा।उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी में स्थित किसान विश्राम गृह एवं किसान कलेवा योजना सहित कई योजनाओं का लाभ भी किसानों को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनको दोबारा विधायक बनने का मौका मिलेगा तो अधूरे रह गए उन सभी विकास कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किया जाएंगा। कृषि मंडी सचिव क्रांतिचंद मीणा की बताया कि कृषि उपज मंडी में 6 करोड 46.10 लाख रूप्ए की लागत से सीसी रोड व डामरीकरण सडक का निर्माण कार्य एवं कृषि मंडी में प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार फल एवं सब्जी मंडी में 72 लाख रुपए की लागत से सीसी सडक का निर्माण किया जाएगा।
इन सभी विकास कार्यों की शिला-पटटीकाओं का विधायक प्रशांत बैरवा द्वारा अनावरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल जाट, शहर अध्यक्ष पारस पहाडी, पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज मीणा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी, पूर्व शहर अध्यक्ष महावीरप्रसाद पराना, पीसीसी सदस्य ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया, लल्लूलाल गुप्ता, राजेश चौधरी गुरुजी, सुरेंद्र बेनीवाल, संजय भाणजा, एडवोकेट सतीश शर्मा, संजय कावट, पवन बोहरा, पार्षद रामावतार सैनी, कन्हैयालाल संगत, रामकिशन टोडवाल, पप्पूलाल मीणा, शिवप्रकाश पारीक, ओम विजय, राजेंद्र चौधरी एवं कुलदीप पाराशर सहित कई व्यापारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org