भगवान श्रीराम व सुग्रीव मित्रता देखने उमडे श्रद्धालु़।

भगवान श्रीराम व सुग्रीव मित्रता देखने उमडे श्रद्धालु़।

स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम व सुग्रीव मित्रता (Shri Ram and Sugriv friendship) का मंचन किया।

हनुमानजी ने सुरसा का किया वध।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम व सुग्रीव मित्रता (Shri Ram And Sugriv friendship) का मंचन किया। जिसको देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगो की भीड उमड पडी। मंच के पवन शर्मा ने बताया कि दशहरे मेला महोत्सव को लेकर आयोजित रामलीला में भगवान श्रीराम व सुग्रीव मित्रता (Shri Ram and Sugriv friendship) का मंचन करने के साथ बाली वध, समुद्र तट पर हनुमानसंपाती प्रसंग, हनुमानजी का समुद्र पार, मेनाप पर्वत एवं हनुमानसुरसा संवाद का मंचन किया गया।

contents

भगवान श्रीराम व भरत मिलाप में उमडे श्रद्धालु़।

जिससे रामलीला में मौजूद सैकडों दर्शक भाव-विभोर हो गए। रामलीला के मंचन प्रताप स्टेडियम में लगे बालक-बालकाओं सहित महिला-पुरूषों की भीड रहीं। नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने बताया कि दशहरा महोत्सव को लेकर नगरपालिका द्वारा 28 अक्टूबर तक एक एक से बढकर एक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि दशहरे मेले को लेकर रक्तांचल पर्वत पर किले की दीवार पर आकर्षक डेकोरशन करके सजाया गया है। इसी प्रकार अहिंसा सर्किल, पुराने नगरपालिका भवन, अधिशासी अधिकारी आवासनगरपालिका भवन को स्वचालित लाईटों से सजाया गया है। शहर में बस स्टेंड, जमातअहिंसा सर्किल पर बडे-बडे स्वागत द्वार बनाएं गए हैं। स्वचालित लाईटों से शहर जगमगा हो गया।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

Pradhanmantri Mudra Yojna : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *