भगवान श्रीराम व भरत मिलाप में उमडे श्रद्धालु़।

स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम व भरत मिलाप (Shri Ram And Bharat Milap) का मंचन किया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में जागृति रंगमंच के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम व भरत मिलाप (Shri Ram And Bharat Milap) का मंचन किया। जिसको देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगो की भीड उमड पडी। मंच के पवन शर्मा ने बताया कि दशहरे मेला महोत्सव को लेकर आयोजित रामलीला में भगवान श्रीराम व भरत मिलाप का मंचन करने के साथ केवट प्रसंग, दशरथ मरण, लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटना, खरदूषण वध, माता सीताजी का रावण द्वारा हरण, सुग्रीव मित्रता, बाली वध का संवाद का मंचन किया गया।
contents
भगवान श्रीराम व सीताजी के विवाह में उमडे श्रद्धालु़।
जिससे रामलीला में मौजूद सैकडों दर्शक भाव-विभोर हो गए। रामलीला के मंचन प्रताप स्टेडियम में लगे बालक-बालकाओं सहित महिला.पुरूषों की भीड रहीं। नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने बताया कि दशहरा महोत्सव को लेकर नगरपालिका द्वारा 28 अक्टूबर तक एकाएक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org