शारदीय नवरात्रा के अवसर पर बालाजी महाराज और राम दरबार की भव्य झांकी सजाई गई।

कन्याओं को करवाया भोजन।
निवाई- (न्यूज़ अपना टोंक) – झिलाय में सींदरा दरवाजा बालाजी मंदिर में बालाजी मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा शारदीय नवरात्रा (Sharadiya Navratri) के अवसर पर बालाजी महाराज और राम दरबार की भव्य झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर में रामायण पाठ का आयोजन किया एवं बालाजी महाराज और राम दरबार का पंचामृत अभिषेक कर चौला चढाकर, नई पोशाक धारण करा एवं कन्याओं को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर सीताराम कांटिया, विकास गौतम, गिरधर शर्मा, राहुल खटाना, मनमोहन गुर्जर, प्रशांत गौतम, मोहनलाल प्रजापत, कृपा शंकर शर्मा, राजेश गुर्जर, राजेश जांगिड़, रतिराम प्रजापत, गिरिराज खटाणा, मनोज प्रजापत, मुकेश कुमार, मुकेश सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
contents
बालाजी धाम हिंगोनिया की पदयात्रा गाजे बाजे के साथ हुई रवाना।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org