Rajasthan Mission 2030 द्वितीय चरण निबंध प्रतियोगिता में रिंकू प्रजापत ने बाजी मारी

Rajasthan Mission 2030 द्वितीय चरण निबंध प्रतियोगिता में रिंकू प्रजापत ने बाजी मारी
राजकीय महाविद्यालय निवाई में प्राचार्य डॉक्टर मीनाक्षी बघेल ने बताया कि Rajasthan Mission 2030 (2030 में कैसा होगा राजस्थान) आधारित द्वितीय चरण की निबंध प्रतियोगिता का महाविद्यालय में आयोजन किया गया l दो चरणों में आयोजित हुई इस प्रतियोगिताओं में प्रथम चरण में 20 छात्रों ने भाग लिया तथा द्वितीय चरण में 9 छात्रों ने कक्षावार प्रथम तीन ने हिस्सा लिया l
राजस्थान मिशन कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर अजय कुमार मीणा ने बताया कि प्रथम चरण में महाविद्यालय में राजस्थान मिशन 2030 विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा वार किया गया तथा द्वितीय चरण में महाविद्यालय कक्षावार प्रथम चरण के विजेता छात्रों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इनमें सर्वश्रेष्ठ निबंध का चयन प्राचार्य तथा आयोजन समिति द्वारा किया गया और महाविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ निबंध के विजेता छात्र रिंकू प्रजापत बी.ए. तृतीय का रहे l
महाविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ निबंध को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा तथा कक्षा वार प्रथम तीन विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे l कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर अजय कुमार मीणा ने बताया कि आयोजन समिति में डॉक्टर सोना अग्रवाल व डॉक्टर सुमन ने कार्यक्रम को सफल बनाया l