रंगोली तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन।

राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में रंगोली तथा स्लोगन (Rangoli And Slogan) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में रंगोली तथा स्लोगन (Rangoli and slogan) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोण् डीआर जैन ने छात्रों को मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें मतदान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने तथा जनमानस को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए उत्साहित किया।
contents
मतदान केन्द्रों का रिटर्निग अधिकारी ने किया निरीक्षण व विभिन्न भौतिक सुविधाओं का जायजा लिया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सोना अग्रवाल ने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कु. पायल जांगिड ने प्राप्त किया तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बंटी मीना एवं समूह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org