संवेदशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रखे नजर- एसडीएम रविकांत सिंह।

रिटर्निंग ऑफिसर निवाई द्वारा पुलिस उप अधीक्षक एवं तहसीलदार के साथ निवाई विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो (Polling Stations) का दौरा कर निरीक्षण किया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – रिटर्निंग ऑफिसर निवाई द्वारा पुलिस उप अधीक्षक एवं तहसीलदार के साथ निवाई विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो (Polling Stations) का दौरा कर निरीक्षण किया। एसडीएम रविकांतसिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील व अति संवदेनशील मतदान केन्द्रों पर ध्यान रखे एवं सभी गतिविधियों की जानकारी कन्ट्रोल रूम पर देवे। एसडीएम रविकांत सिंह सबसे पहले सैदरिया खुर्द मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां मतदान केन्द्र की खिडक़ी की रिपेरिंग करवाने, दीवार की दरार की मरम्मत के निर्देश दिए उसके बाद एसडीएम रविकांत सिंह ने मतदान केन्द्र ललवाडी पहुंचे वहां के तीनो बूथो का निरीक्षण किया।
contents
आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को दिलाई शपथ।
वहां पर स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरुकता पोस्टर का विमोचन करते हुए गांव में छात्रों की रैली निकाली तथा मतदाताओं से बातचीत कर अधिक से अधिक मतदान में भागीदारी बढ़ाने की अपील की। अरनिया मतदान का निरीक्षण कर ग्रामीणों को निर्भय होकर मतदान करने की अपील की। मतदान केन्द्र सिरोही का निरीक्षण कर दोनों केन्द्रों की साफ. सफाई करने टूटी खिड़कियों की मरम्मत करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान महावीर सिंह शेखावत उप पुलिस अधीक्षक, अजीत कुमार बुंदेला तहसीलदार, अरविन्द पाटीदार निजी सहायक उपखंड अधिकारी, बी एल् जांगिड नायब तहसीलदार सहित कई पीईईओ बीएलओ मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org