चुनाव और त्यौहारों को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – विधानसभा चुनाव और आगामी त्यौहारों को लेकर बुधवार को पीपलू , सोहेला में पुलिस ने फ्लैग मार्च (Police Flag March) किया। पुलिस चुनावों के चलते विशेष अलर्ट है तथा अपराध पर नियंत्रण करने के हरसंभव प्रयास कर रही है।बुधवार को पीपलू पुलिस उपाधीक्षक इन्दु लोदी, रिजर्व पुलिस डिप्टी विनोदकुमार मीणा, थानाधिकारी जयमलसिंह राठौड़ के नेतृत्व में 150 जवानों ने फ्लैगमार्च किया।
contents
विधानसभा चुनाव-2023 मदरसों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित।
पीपलू मुख्यालय पर नाथड़ी रोड़ से बस स्टैंड, मुख्य बाजार, घाणा चौराहे होते हुए फ्लैग मार्च गुजरा। पीपलू पुलिस उपाधीक्षक इन्दु लोदी ने कहा कि चुनाव सहित आगामी त्यौहार पर सभी शांति बनाएं।किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अन्य कोई कानून उल्लंघन पर पुलिस को शिकायत की जाएं। जिसका निवारण कर अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org