मतदान केन्द्रों का रिटर्निग अधिकारी ने किया निरीक्षण व विभिन्न भौतिक सुविधाओं का जायजा लिया।

निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह ने निवाई विधानसभा क्षेत्र के झिलाय, सीन्दरा, मण्डालिया मतदान केन्द्रों का दौरा कर विभिन्न भौतिक सुविधाओं (Physical Features) का जायजा लिया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – निर्वाचन अधिकारी रविकांत सिंह ने निवाई विधान सभा क्षेत्र के झिलाय, सीन्दरा, मण्डालिया मतदान केन्द्रों का दौरा कर विभिन्न भौतिक सुविधाओं (Physical Features) का जायजा लिया। एसडीएम रविकान्त सिंह ने सबसे पहले मतदान केन्द्र कृषि महाविद्यालय झिलाय का दौरा किया जहां मतदान केन्द्र की आवश्यक भौतिक व्यवस्थाओं को देखा उसके बाद मतदान केन्द्र महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय झिलाय उत्तरी भाग तथा वहीं पर स्थित मध्य भाग मतदान केन्द्र की खिडक़ी टूटी मिलने पर तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
contents
चुनाव और त्यौहारों को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
एसडीएम रविकांत सिंह ने उसके बाद महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मतदान केन्द्र मध्य भाग पंचायत भवन झिलाय का दौरा कर निरीक्षण किया तथा बीएलओं को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राउमावि बालिका सीन्दरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डालिया, मतदान केन्द्र का दौरा कर छाया-पानी प्रकाश सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने की सुनिश्चिता करने के निर्देश दिए ।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org