महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के आवेदकों के लिए साक्षात्कार।

Mahatma Gandhi सेवा प्रेरकों के आवेदकों के लिए पंचायत समिति सभागार में दो पारियों में हुए साक्षात्कार।
निवाई( न्यूज़ अपना टोंक )-स्थानीय पंचायत समिति के सभागार में बुधवार को गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक महावीरप्रसाद पराणा के नेतृत्व में Mahatma Gandhi सेवा प्रेरकों के आवेदकों के साक्षात्कार किए गए। समिति के संयोजक एडवोकेट बनवारीलाल यादव ने बताया कि उपखण्ड के सभी राजस्व गांव एवं सभी शहरी क्षेत्र के वार्ड के लिए महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों को 1 वर्ष के लिए चयन किया जायेगा । इसके लिए 14 सितम्बर तक पंचायत समिति सभागार में साक्षात्कार किए जा रहे है। एसडीएम रविकातसिंह ने बताया कि साक्षात्कार दो पारियों में किए जा रहे है।
contents
गुन्सी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकपाल ने किया फील्ड विजिट।

प्रथम पारी में ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्ड आवेदकों का सुबह 8 बजे एवं द्वितीय पारी के आवेदकों का सुबह 11:30 बजे साक्षात्कार किए जा रहे है। आवेदक को अपने साथ ऑनलाईन आवेदन फार्म की प्रति, वांछित मूल दस्तावेज एवं उक्त दस्तावेजों की दो प्रतियां लेकर उपस्थित होना है। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को प्रथम पारी में ग्राम पंचायत सैदरिया, सीन्दरा, श्रीरामपुरा व सीदडा तथा द्वितीय पारी सिरस, सिरोही, सुनारा, बडागांव व तुर्किया की ग्राम पंचायत के आवेदकों के साक्षात्कार होगें।
14 सितम्बर को शहरी क्षेत्र के वार्ड 1 से 18 तक प्रथम पारी में तथा वार्ड संख्या 19 से 35 द्वितीय पारी साक्षात्कार लिये जाएगेें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ओमसिंह, नायब तहसीलदार अरविन्द शर्मा मूण्डिया, अमित कुमार, मूलचन्द सैनी, रिंकू विजय, नगरपालिका आरआई मनीष गोर, सीताराम कटारा, एडवोकेट राजकुमारी कुर्मी, दिनेश गिन्दोडी, अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी नन्दकिशोर शर्मा, अरूण शर्मा, विमल जौला एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन सहित समिति के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org