मत देना मेरा अधिकार तो क्यों करूँ इससे इनकार विषय पर हुए कई पत्र लेखन प्रतियोगिताए हुई।

राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मत देना मेरा अधिकार तो क्यों करूँ इससे इनकार विषय पर आधारित पत्र लेखन प्रतियोगिताए (Letter Writing Competitions) हुई।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मत देना मेरा अधिकार तो क्यों करूँ इससे इनकार विषय पर आधारित पत्र लेखन प्रतियोगिताए (letter writing competitions) मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता विभिन्न मतदाता एप विषय पर आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया।
contents
शारदीय नवरात्रा के अवसर पर बालाजी महाराज और राम दरबार की भव्य झांकी सजाई गई।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कु. परी मधुकर ने प्राप्त किया। वाद विवाद प्रथम स्थान बीएससी प्रथम में वर्ष की छात्रा कु.अर्चना वैष्णव ने प्राप्त किया। पत्र लेखन में प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. रेखा जांगिड ने प्राप्त किया। साथ ही खादी महोत्सव कार्यक्रम के तहत खादी फॉर फैशन खादी फॉर नेशन विषय पर खादी के संवर्धन हेतु शपथ दिलवाई गई।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org