जल की महत्ता पर लिखा निबंध।

गांव जयकिशनपुरा, हमिरिया, चक अब्बासनगर प्रथम में जल की महत्ता (Importance Of Water) पर निबंध प्रतियोगिता हुई।
रानोली (न्यूज़ अपना टोंक) – गांव जयकिशनपुरा, हमिरिया, चक अब्बासनगर प्रथम में जल की महत्ता (importance of water) पर निबंध प्रतियोगिता हुई। जयकिशनपुरा राउप्रा विद्यालय एवं हमीरिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जल जीवन मिशन के तहत निबंध प्रतियोगिता हुई। ग्राम विकास नवयुवक मण्डल लापोडिया द्वारा हुई प्रतियोगिता में जयकिशनपुरा में सुमन शर्मा प्रथम, आरती जांगिड़ द्वितीय, संजू बैरवा तृतीय, चक अब्बास नगर प्रथम से अंकिता गुर्जर प्रथम, रोहित गुर्जर द्वितीय, रामकेश गुर्जर तृतीय रहे।
contents
भगवान श्रीराम व सीताजी के विवाह में उमडे श्रद्धालु़।
जिन्हें पीपलू ब्लॉक कॉर्डिनेटर रघुवीर वैष्णव, कजोड गुर्जर, प्रधानाध्यापक हेमराज माली, शारीरिक शिक्षक अंकित, शिक्षक शंकर लाल मीणा, दिनकर विजयवर्गीय, मोहन लाल गुर्जर, रायसिंह, मोरपाल गुर्जर, निरमा चौधरी, कन्हैया शर्मा आदि द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। हमीरिया में प्रधानाध्यापक राजेश नेहरा द्वारा दिया गया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org