स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय शिविर के अवसर पर Health check-up एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय शिविर के अवसर पर महिला नीति व राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में Health check-up एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर उषा बागड़ी ने मां शारदा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया।
contents

शिविर के तहत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाई के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण कांत विजय की टीम ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान ब्लड गु्रप , ब्लड शुगर व हिमोग्लोबिन की जांच की। व्याख्यान के दौरान डॉ. के.के. विजय ने मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य, रक्तदान के लाभ व जहरीले कीटों के काटने पर प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारियां दी। शिविर में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में साफ-सफाई करके स्वच्छता अभियान को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान सभी संकाय साथी उपस्थित रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org