बजरी से भरे ट्रक एवं ट्रैक्टर-ट्राली जब्त।

बरौनी पुलिस ने शनिवार को बजरी से भरे ट्रक (Gravel Trucks) एवं ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है।
दोनो वहनों के चालक गिरफ्तार।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) – बरौनी पुलिस ने शनिवार को बजरी से भरे ट्रक (Gravel Trucks) एवं एक ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है। इस दौरान दोनों वाहनों दोनो चालको को गिरफ्तार किया है। बरौनी पुलिस थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि अवैध बजनी खनन एवं परिवहन करने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी व पुलिस वृत्ताधिकारी इंदू लोदी के सुपरविजन में अवैध बजरी परिवहन एवं खनन करने के मामले को लेकर शनिवार को गस्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बजरी से भरा हुआ एक ट्रक को जप्त किया है।
contents
बरोनी पुलिस ने जुआ खेलने व अवैध देशी शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार कीरो की ढाणी ककराज कलां गांव से बजरी से भरे ट्रक (Gravel Trucks) एवं ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक जीतराम माली निवासी गहलोद थाना पीपलू एवं ट्रैक्टर चालक बद्रीलाल कीर निवासी कीरों की ढाणी ककराज कलां को गिरफ्तार किया हैं। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस थाने में खडा करवा दिया है एवं वाहनों के चालक एवं मलिक पर अवैध बजरी खनन व परिवहन करने का मामला दर्ज करके अनुसंधान जारी किया है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org