पुलिस थाना सदर के अन्तर्गत अवैध रूप से बजरी परिवहन करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार।

पुलिस थाना सदर के अन्तर्गत अवैध रूप से बजरी परिवहन (Gravel Transportation) करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर दो ट्रेक्टर-ट्रोली जप्त की गई है।
पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो ट्रेक्टर-ट्रोली व एक डम्पर को किया जप्त, एक चालक गिरफ्तार।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – पुलिस थाना सदर के अन्तर्गत अवैध रूप से बजरी परिवहन (Gravel Transportation) करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर दो ट्रेक्टर-ट्रोली जप्त की गई है। थानाधिकारी जगदीशप्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशों पर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार गांव हनोतियां में एक ट्रेक्टर मय अवैध बजरी से भरी हुई ट्रोली जप्त कर चालक अभिषेक रैगर निवासी तामडिया थाना चाकसू जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
contents

इसी प्रकार दूसरी टीम ने सहायक उप निरीक्षक बिरधीचन्द के नेतृत्व में गुन्सी चौकी के सामने से भी एक ट्रेक्टर-ट्रोली मय बजरी जप्त की है। दोनों ट्रेक्टर-ट्रोलियों का सुरक्षा के लिए थाना परिसर में खडा कर दिया है। इसी प्रकार बरोनी थाना पुलिस ने गांव चिरोंज के समीप से बजरी से भरे हुए एक डम्पर को जब्त किया है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org