शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में रेखा जैन को मिला सम्मान।

शिक्षा और साहित्य (Education And literature) के क्षेत्र में रेखा जैन को मिला सम्मान, अमृता प्रीतम अवार्ड और राजस्थान एक्सीलेंट टीचर से हुईं सम्मानित।
टोंक (न्यूज़ अपना टोंक) – विश्व हिंदी रचनाकार व मंच पंजीकृत न्यास द्वारा शिक्षिका रेखा जैन ‘प्रकाश’ को राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार जयपुर में शिक्षा और साहित्य (Education And literature) के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राजस्थान एक्सीलेंट टीचर और अमृता प्रीतम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अमृता प्रीतम की स्मृति में आयोजित राष्ट्र स्तरीय अवॉर्ड सेरेमनी में किया है। यह जैन राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल, सिटी नंबर 8 टोंक की टीचर हैं।
contents
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य।
विधानसभा चुनाव 2023, भाजपा-कांग्रेस ने अपने अपने उम्मीदवार घोषित।
टीचर रेखा जैन प्रकाश को साहित्य के क्षेत्र और शिक्षा में अपनी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राजस्थान एक्सीलेंट टीचर व अमृता प्रीतम सम्मान के तहत अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर द्वारा स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में काव्य पाठ राजस्थान तथा अन्य राज्यों से आई कवयित्रियों ने किया। इस दोरान रेखा जैन को भी काव्य पाठ का अवसर मिला। रेखा जैन प्रकाश ने बताया कि इस समारोह में उनकी मौसी सुनीता जैन रूपम अजमेर को कल्पना चावला अवॉर्ड से सम्मानित किया। रेखा जैन के सम्मानित होने पर सभी साहित्यकारों और प्रतिष्ठित परिवारजनों ने खुशी जाहिर की है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org