सामुहिक विकास संस्थान द्वारा बाल विवाह जागरूकता अभियान चलाया गया।

सामुहिक विकास संस्थान निवाई एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह (Child Marriage) जागरूकता अभियान चलाया गया।
बाल विवाह मुक्त भारत पर निकाला कैंडल मार्च ।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – सामुहिक विकास संस्थान निवाई एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह (Child Marriage) जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम अंतर्गत बिडोली, गुनसी, बनस्थली, ललवाडी, सिरोही, दतवास, हिंगोनिया ग्राम पंचायत के 25 गांवो में महिलाओ ने कैंडल मार्च निकालकर बाल विवाह नहीं करने की शपथ ली। विद्यालय के बच्चो को बाल विवाह नहीं करने एवं रोकने हेतु शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम समन्वयक शुभम सिंह राव ने बताया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है और इसको रोकना हम सबका दायित्व है। उद्देश्यों को लेकर चर्चा के साथ बाल विवाह मुक्त भारत की आगामी दूरगामी रणनीति से अवगत कराया गया।
contents
एबसेंटी पोस्टल बेलेट की तैयारी को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर ने ली बैठक।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org