मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजनाओं का लेकर फूड पैकेट किए वितरित
विधायक प्रशांत बैरवा ने बांटे मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक ) – राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान नगर पालिका कार्यालय में मुख्य अतिथि विधायक प्रशांत बैरवा, उपखण्ड अधिकारी रविकांतसिंह, तहसीलदार अजीत बुन्देला, अधिशाषी अधिकारी मनोहरलाल जाट, विकास अधिकारी रानू इंकिया द्वारा सैकड़ो लाभार्थियों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण किए गए। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट प्राप्त कर सभी लाभार्थी खुश नजर आए। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधायक प्रशांत बैरवा का आभार व्यक्त किया। विधायक प्रशांत बैरवा ने कई लाभार्थियों से मुख्यमंत्री की योजनाओं को लेकर बातचीत की। फूड योजना का समारोह से पूर्व ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी बंटी बालोटिया, प्रोग्रामर दिनेश कुमार जैन, ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट शंकरलाल चौधरी, शहर अध्यक्ष पारस जैन पहाड़ी, पार्षद प्रदीप पारीक, रामअवतार सैनी, बनवारी गंगवाल, अजहर कुरेशी, विनोद जयसवाल एवं सीआर हनुमान मीणा सहित कई अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
