बैण्ड वादन में राज्य स्तर पर मॉडल स्कूल निवाई रही प्रथम।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वावधान में राज्य स्तर पर बैंड वादन (Band Playing) प्रतियोगिता बुधवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खेरवाड़ा जिला उदयपुर में आयोजित हुई।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वावधान में राज्य स्तर पर बैंड वादन (Band playing) प्रतियोगिता बुधवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खेरवाड़ा जिला उदयपुर में आयोजित हुई। जिसमें स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निवाई की टीम में प्रथम स्थान प्राप्त कर निवाई नगरी एवं जिले का गौरव बढ़ाया है। प्रधानाचार्य कुंभाराम चौधरी ने बताया कि संपूर्ण राजस्थान में क्लस्टर लेवल पर प्रथम आने वाली 26 टीमों ने भाग लिया था जिसमें मॉडल स्कूल निवाई ने बैंड वादन की शानदार प्रस्तुति देकर राज्य स्तर पर विजेता बनी यह टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
contents
छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण की सुरक्षा के लिए किया जागरूक।
उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों से मॉडल स्कूल निवाई की टीम कलस्टर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करती रही है वर्ष 2018 में यह टीम राज्य स्तर पर उपविजेता रह चुकी है। ग्रामीण ओलंपिक खेल के उद्घाटन में मुख्यमंत्री ने मार्च पास्ट के दौरान बैंड वादन (Band playing) की प्रशंसा की थी। विद्यालय पहुंचने पर टीम के कप्तान मयंक जांगिड़ सहित 25 छात्रों एवं बैंड टीम कोच कालूराम मीणा एवं जिशान अहमद का विद्यालय परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org