बालाजी धाम हिंगोनिया की पदयात्रा गाजे बाजे के साथ हुई रवाना।

बालाजी धाम हिंगोनिया की 10 वी ध्वज पदयात्रा (Balaji Dham Hingonia) गाजे बाजे के साथ रवाना हुई।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) – उपखंड के ढूढ नदी पर स्थित प्राचीन बालाजी धाम हिंगोनिया (Balaji Dham Hingonia) की 10 वी ध्वज पदयात्रा गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। मिडिया प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा स्थापित शिव मंदिर में सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर पदयात्रा को रवाना किया गया। पदयात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए इस दौरान भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। पदयात्रा लोगों ने जगह-जगह की पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पदयात्रा ढूढ नदी स्थित प्राचीन बालाजी धाम हिंगोनिया पहुंची।
contents
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ी भीड़।
श्रद्धालुओं नै सुख समृद्धि की कामना को लेकर ध्वज चढाया गया। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी दी गई। इस दौरान मनफूल लांगडी, लल्लू लांगडी, नाथू लांगडी, देवहंस लांगडी, बाबू हिंगोनिया, हरिराम लांगडी, रामजस अवाना, मुकेश लांगडी, हंसराज लांगडी, अजय पोसवाल, रामप्रताप पोसवाल, रामकिशोर लांगडी, दिलराज पोसवाल, महेन्द्र लांगडी व धारासिंह लांगडी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org