गांव नला में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव संपन्न ।

वार्षिक उत्सव (Annual Festival) का सामूहिक कलशाभिषेक के साथ हुआ समापन ।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गांव नला में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव(Annual Festival) के दौरान सामूहिक कलशाभिषेक के साथ समापन हुआ जिसमें गाजे बाजे से भगवान नेमीनाथ की एवं चौसठ रिद्धि मण्डल विधान अनुष्ठान किया गया। कार्यक्रम संयोजक विमल जौंला एवं राकेश संघी ने बताया कि पण्डित सर्वज्ञ शास्त्री के मंत्रोच्चार द्वारा भगवान नेमीनाथ का सामूहिक कलशाभिषेक समारोह आयोजित किया गया जिसका सौभाग्य उमराव देवी, राहुल टोंग्या, मोनू टोंग्या, कनिष्क जैन, पवन, प्रभा टोंग्या, विजेता जैन, सतीश जैन, डाक्टर वत्सल टोंग्या एवं श्रावक टोंग्या को भगवान नेमीनाथ की माला पहनने का सौभाग्य मिला।
contents
श्री खेडापति बालाजी के लिए पदयात्रा रवाना।
मनन दत्तवास ने बताया कि कार्यक्रम के सोधर्म इन्द्र विनोद पाटनी परिवार द्वारा चौसठ रिद्धि मण्डल विधान आयोजित किया गया जिसमें पण्डित सर्वज्ञ शास्त्री के सानिध्य मे सभी इंद्र इन्द्राणियो ने भक्ति पूर्वक आराधना की। कार्यक्रम में संगीतकार दुर्गा एण्ड पार्टी द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद भगवान नेमीनाथ की विशेष महाआरती की। कार्यक्रम में हेमचंद संघी, महावीरप्रसाद पराणा, शिखरचंद काला, महेंद्र चंवरिया, नवरत्न टोंग्या, पुनित संघी, मनन दत्तवास, शंभु कठमाणा, परिष्का जैन, श्राविका जैन, विमल सोगानी, दिनेश सोगानी, पदमचंद जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org