पूज्य आचार्य 108 वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ ने दिया मंगल आशीर्वाद कुमारी गरिमा जैन कोटा को

न्यूज़ – विमल पाटनी निवाई
श्रधालुओं को आशीर्वाद देते हुए आचार्य श्री वर्धमान सागर
उदयपुर : राजस्थान की सबसे सुंदर नगरी प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण झीलों की नगरी उदयपुर नगर में सेक्टर 11 स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान परम पूज्य आचार्य 108 वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ ने कुमारी गरिमा जैन कोटा सुपुत्री पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार एवम श्रीमती सारिका जैन को कक्षा 8 ,कक्षा 10 , कक्षा 12 में टॉप करने एवम पद्माक्षी प्रियदर्शनी एवं गार्गी अवार्ड प्राप्त होने पर लोकसभा स्पीकर ओम जी बिरला के द्वारा सम्मानित होने पर प्रसन्नचित मुद्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं की गारिमा मई उपस्थिति में आचार्य श्री ने अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। विदित हो कि कुमारी गरिमा जैन भाव पूर्ण भजनों की शानदार प्रस्तुति देती है। आपके पिता पारस जैन पार्श्वमणि विगत 31 वर्षो से निस्वार्थ भाव से समाज सेवा कर रहे है। जैन युवा पत्रकार गौरव जैन समाज की अनमोल मणि भजन गायक सफल मंच संचालक भी है।