बरोनी पुलिस ने जुआ खेलने व अवैध देशी शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया।

बरोनी पुलिस ने जुआ खेलने के चार व अवैध देशी शराब बेचने के एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
जुआ खेलने के आरोपियों से 12 हजार 210 रूपये किए जप्त।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – बरोनी पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 4 जने को गिरफ्तार (Arrested) किया है। तथा उनसे 12 हजार 210 रूपये जप्त किए है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि कमलेश कुमार, गोविन्दसिंह राजपूत दोनों निवासी बनवाडा, राजेश गुर्जर व बन्टी गुर्जर दोनों निवासी गांव जेबडिया में ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे थे। जिनको गिरफ्तार किया है एवं आरोपियों से 12 हजार 210 रूपये जप्त किए है। इसी प्रकार गांव हतौना में आरोपी प्रहलाद गुर्जर निवासी हतौना से अवैध 60 पव्वे देशी शराब के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
contents
भगवान श्रीराम व सीताजी के विवाह में उमडे श्रद्धालु़।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org