पीपलू में रात 12 बजे प्रकट हुए माखनचोर भगवान का किया अभिषेक।

पीपलू उपखंड क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
रात 12 बजे भगवान का किया अभिषेक।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) उपखंड क्षेत्र में गुरुवार रात्रि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मध्य रात्रि 12 बजते ही कस्बे के श्री चारभुजानाथ मंदिर, रणछोडऩाथ मंदिर , लक्ष्मण जी महाराज, गणेश मंदिर, जांगिड़ समाज के विश्वकर्मा मुरली मनोहर मंदिर में भगवान का पंचामृत से अभिषेक किया गया वहीं घरों में भी बच्चों को राधा-कृष्ण बनाया और मटकी फोडऩे के कार्यक्रम हुए। सभी मंदिरों में विभिन्न प्रकार के प्रसाद, फल, मक्खन, पंचामृत का भोग लगाया, पालने पर भगवान को सजाकर बिठाया और उन्हें झूला झुलाया। कस्बे के श्रीचारभुजानाथ मंदिर, गणेश मंदिर में कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। देर रात तक श्रृद्धालु झांकियां देखने के लिए उमड़ते रहे। श्रीचारभुजानाथ मंदिर में भजन संध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति से देर रात श्रोताओं को बांधे रखा। इसी तरह झिराना, रानोली, कठमाना, संदेड़ा, बनवाड़ा, चौगाई में भी आयोजन हुए।