स्थानीय प्रताप स्टेडियम में वीरों की गाथा एवं देशभक्ति भजनों का आयोजन।

प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में प्रकाश माली एण्ड पार्टी बालोतरा द्वारा वीरों की गाथा एवं देशभक्ति भजनों (Saga Of Heroes And Patriotic Hymns) का आयोजन।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में प्रकाश माली एण्ड पार्टी बालोतरा द्वारा वीरों की गाथा एवं देशभक्ति भजनों (Saga Of Heroes and Patriotic Hymns) का आयोजन किया गया। जिसको लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की भीड उमड पडी। भजन गायक प्रकाश माली ने कण कण से गूजे जय जय म्हारो राजस्थान, मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा, हल्दीघाटी रंगी खून सूं, वो महाराणा प्रताप कठे, म्हारो सावरिया गिरधारी।
contents
अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य।
ये देश है वीर जवानों का अलबेलो का मस्तानों का, मेरे देश की मिटटी सोना उगले, उगले हीरा मोती मेरे देश की मिटटी ईई, आ धरती धारों री, आ धरती मिठा मोरा री ई धरती रो रूतबो उंचों आ बात करें कूचों-कूचों एवं कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी चले आना सहित कई वीरों की गाथाएं एवं देशभक्ति भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस पर श्रोताओं ने जमकरतालियां बजाई व नृत्य किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, पार्षद नितिन छाबडा, परसराम कुमावत, विनोद जायसवाल, संजय रेगर, रमेश सैनी, कमलेश किराड, विजय शर्मा, गिर्राज जाट, छत्रधारी शर्मा, पवन गुरूजी व राम शर्मा सहित कई पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org