शारदीय नवरात्रा में डांडिया गरबा रास महोत्सव 2023 का रामाज रिसोर्ट में जमेगा रंग।

गरबा रास 2023 के पोस्टर का केबिनेट मंत्री शकुंला रावत व पीडब्लूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने किया विमोचन।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-रामाज रिसोर्ट में शारदीय नवरात्रा के अवसर रामाज कुरती एवं रिसोर्ट के तत्वावधान में तीन दिवसीय Dandiya Garba Raas Mahotsav 2023 का आयोजन होगा। रामाज गु्रप के एमडी महावीर टेलर एवं रामअवतार टेलर ने बताया कि शारदीय नवरात्रा के दौरान 20, 21 व 22 अक्टूबर को गरबा रास महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को गरबा रास 2023 के पोस्टर का केबिनेट मंत्री शकुंला रावत व पीडब्लूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने विमोचन किया।रिसोर्ट के ऑनर मोहित टेलर ने बताया कि रामाज कुरती और रिजॉर्ट के साथ बड़ा व भव्य गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
contents

जिसका शुभारंभ 11000 दीपकों से माँ भगवती की महाआरती से होगा। कार्यक्रम में बच्चों के लिए झूले, बाउन्सी, बलून शूट, बच्चों की गाड़ी, रिंग गेम सहित अन्य मनोरंजक आईटम लगाए जाएगें। साथ ही खाने में भारत के मशहूर व्यंजन में दिल्ली का खोमचा, गुजरात का खमन-ढोकला फाफड़ा, मुम्बई का वड़ा-पाव, छोला बटुरा, दही बड़ा, साउथ का मसाला डोसा, अंबाला पतासी, जयपुर की प्रसिद्ध कुल्फी सहित अन्य खाद्य पदार्थो की स्टॉल लगायी जाएगी। डांडिया का शुभारंभ राजस्थानी संस्कृति और गुजराती परिधान पहन के किया जाएगा। डांडिया रास का आयोजन पारिवारिक और गुजराती माहौल में शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जायेगा।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org