बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में उमडे लोग।

बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में उमडे लोग।

प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट (Bollywood Musical Night) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट (Bollywood Musical Night) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंडियन आइडल फैन सवाई भट्ट के सानिध्य में बॉलीवुड म्यूजिकल डांस सहित कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । इस कार्यक्रम को देखने के लिए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से महिाला व पुरूषों की भीड उमड पडी।बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट (Bollywood Musical Night) कार्यक्रम में इंडियन आइडल फैन सवाई भट्ट के सानिध्य में बोम्बे की डांसर पीहू जैन, एंकर दर्पण कुमार, एंकर शालिनी जोशी द्वारा बॉलीवुड म्यूजिकल डांस सहित कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

contents

मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी।

प्रताप स्टेडियम में आयोजित बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देते हुए कलाकार।

इस दौरान कलाकरों ने दीवानी मस्तानी, सैंया ने देखा ऐसे मैं पानी पानी हो गई, आज भी है पानी पानी, आजा फोटों मेरी खिंच, देखा देखी मेरा दिल जुड गया रे, सुन हसीना वो काजल वाली, हुस्न का जलवा लेकर आई, हमे तो लूट लिया मिलकर हुस्न वालों ने, सहित कई सुपर डूपर एवं राजस्थानी लोक गीत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

जिस पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई व नृत्य किया। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ जैन ने किया गया। कार्यक्रम में कलर टीवी फैन कोमेडियन भानुप्रताप सिंह ने बॉलीवुड के कई कलाकारों की आवाजों की नकल करके लोगो का खुब मनोरंजन किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, अधिशाषी अधिकारी पवन शर्मा, नवरत्न शर्मा, सहायक अभियंता राजेश बैरवा, पार्षद नितिन छाबडा, परसराम कुमावत, भानु कुमावत, विनोद जायसवाल, संजय रेगर, रमेश सैनी, कमलेश किराड, विजय शर्मा, गिर्राज जाट, राजेन्द्र चौधरी, संजय कावट, पवन बोहरा, सिद्धार्थ जैन, विनोद जायसवाल, नितेश बरवाडा, घासी जैन, सियाराम शर्मा, छत्रधारी शर्मा, पवन गुरूजी व राम शर्मा सहित कई पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

 राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2023

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *