स्मैक का परिवहन करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार।

बरोनी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक का परिवहन (Transportation Of Smack) करते हुए दो व्यक्तियों के कब्जे से 49.15 ग्राम स्मैक जप्त की है।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – बरोनी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक का परिवहन (Transportation Of Smack) करते हुए दो व्यक्तियों के कब्जे से 49.15 ग्राम स्मैक जप्त की है। बरोनी थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशों पर टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बुधवार को दौराने गश्त बरोनी पुलिया के पास जौंला रोड से दो लोगों को 49.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
contents
पंतग उडाकर अधिक से अधिक मतदान करने का दिया सन्देश।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोहम्मददीन खान पुत्र पीरू खान उम्र 42 साल निवासी सारसोप, चौथ का बरवाडा तथा सलमान खान पुत्र मोहम्मददीन खान उम्र 18 साल निवासी सारसोप थाना चौथ का बरवाडा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों लगभग दस लाख रुपए कीमत की 49.15 ग्राम स्मैक जप्त कर एक मोटरसाईकिल जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर झिराना पुलिस को सौंपा गया है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org