मुकेश अंबानी को तीसरी बार जान से मारने की धमकी।

मुकेश अंबानी को पहले 20… फिर 200 और अब 400 करोड़ की फिरौती, तीसरी बार जान से मारने की धमकी (Threats To Kill)।
(न्यूज़ पना टोंक) – सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अरबपति मुकेश अंबानी को हफ्तेभर ही तीसरी बार जान से मारने की धमकी (Threats To Kill) मिली है, धमकी देने वाले ने मुकेश अंबानी से 400 करोड़ रुपये की रकम मांगी है।
contents
वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत और इंग्लैंड।
मुकेश अंबानी को फिर मेल आया जिसमें धमकी देते हुए इस रकम की मांग की गई है, इस से पहले रिलायंस चेयरमैन को लगातार दो बार इसी तरह की धमकी मिली थी, हालांकि तब कम रकम मांगी गई थी, पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org