चोरी का डम्पर जप्त।

बरोनी पुलिस ने चोरी हुए एक डम्पर को जप्त (Stolen dumper seized) किया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-बरोनी पुलिस ने चोरी हुए एक डम्पर को जप्त (Stolen dumper seized) किया। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज, अतिरिक्त पुलिस आदर्श चौधरी व पुलिस अधीक्षक इन्दु लोदी एवं आरपीएस रवि शर्मा के सुपर विजन में हैड कास्टेबल राजेश, कप्तानसिंह, रवि, मीठालाल को टीम शामिल करके आरोपियों की तलाश शुरू की है। इस दौरान चोरी किए गए डम्पर को जप्त किया है।
अवैध बजरी खनन एवं परिवहन मामले में फरार एक आरोपी गिरफ्तार।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org