अवैध बजरी खनन एवं परिवहन मामले में फरार एक आरोपी गिरफ्तार।

बरोनी पुलिस ने अवैध बजरी खनन (Illegal Gravel Mining) एवं परिवहन में फरार एक आरोपी गिरफ्तार किया है।
निवाई-( न्यूज़ अपना टोंक)- बरोनी पुलिस ने अवैध बजरी खनन (Illegal Gravel Mining) एवं परिवहन में फरार एक आरोपी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, पुलिस वृताधिकारी इन्दू लोदी व आरपीएस रवि शर्मा के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड अभियान को लेकर टीम का गठन करके अवैध बजरी खनन व परिवहन के मामले में फरार आरोपी लक्ष्मीनारायण पुत्र गजानन्द गुर्जर निवासी रहीमपुरा उर्फ धोलाभाटा थाना बरोनी को गिरफ्तार किया है।
contents
क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उपकरण जप्त।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org