क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, उपकरण जप्त।

भगतसिंह कालोनी से पुलिस ने विश्वकप क्रिकेट मैच(Cricket Match) पर सटï्टा खेलते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)- शहर की भगतसिंह कालोनी से पुलिस ने विश्वकप क्रिकेट मैच(Cricket Match)पर सटï्टा खेलते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है तथा मौके से लेपटॉप, 8100 रूपये की नकदी सहित अन्य उपकरण जप्त किए है। थाना अधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया टोंक मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी हरीश कुमार जैन स्वयं के शिवाजी पार्क रोड स्थित मकान में क्रिकेट विश्व कप के मैचों पर सट्टा चला रहा है। गठित टीम ने हरीश कुमार जैन के निवास पर दबिश दी।
contents
दो दिवसीय मेला महोत्सव में उमडे श्रद्धालु।
मौके पर दो व्यक्ति मोबाइल पर मैच देख रहे थे सट्टा उपकरण मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, इलेक्ट्रिक बोर्ड, वाई-फाई, मॉडम, सट्टा पर्ची, कैलकुलेटर से सट्टा खेल रहे थे। हरीश कुमार जैन लैपटॉप पर एंट्री कर रहा था। पुलिस ने लैपटॉप को चेक किया गया तो उसमें मैच का कुल 1,73,000 के सट्टे की हार जीत का लेखा जोखा लिखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी हरीश कुमार जैन निवासी शिवाजी पार्क रोड निवाई व कैलाश अग्रवाल निवासी दीनदयाल कॉलोनी निवाई को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 8100 रूपये की राशि सट्टा उपकरण जप्त किया है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org