आचार संहिता की पालना में पुलिस द्वारा वाहनों की विशेष चेकिंग।

बरोनी थाने पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 3 लाख 42 हजार रुपये जप्त।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – विधानसभा चुनाव की आचार संहिता (Code Of Conduct) की पालना में पुलिस द्वारा वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 3 लाख 42 हजार की नकदी जप्त की गई है। थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्य नजर वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही है।
contents
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच, अंपायरिंग को लेकर विवाद।
शुक्रवार की रात को नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक पिकअप कार की तलाशी ली गई। तलाशी में पिकअप से 3 लाख 42 हजार की नकदी बरामद हुई। मालिक से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इस पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नकदी जप्त कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org