बेटों की पिटाई करने पर पति ने डांटा, पत्नी ने कर ली आत्महत्या।

बीवी को बेटों की पिटाई (Beating Of Sons) करने पर पति ने डांटा, पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की।
यूपी (न्यूज़ अपना टोंक) – यूपी के बरेली में बच्चों से नाराज होकर मां का बेटों की पिटाई (Beating Of Sons) करना उनकी मौत का कारण बन गया। मां ने बच्चों की पिटाई की तो उसका पति नाराज हो गया व पति ने डांट लगाई तो नाराज होकर पत्नी ने जहर खा लिया। जिससे पत्नी की मौत हो गई।
Read More – इंस्टाग्राम स्टार का लीक हुआ,प्राइवेट वीडियो।
PTI की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के बरेली के भुता क्षेत्र में पति की डांट से क्षुब्ध एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली हैं। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया हैं कि बरेली के भुता क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में नन्हीं देवी नामक महिला किसी बात से नाराज होकर अपने बच्चों को मारपीट रही थी। उन्होंने बताया कि उसका पति वेदपाल बच्चों के रोने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचा व नन्हीं देवी से बच्चों को पीटने का कारण पूछा तो वह नाराज हो गई थी। इस पर वेदपाल ने उसे डांट दिया था।
Read More – बीवी ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए, तो कर दी हत्या।
उन्होंने बताया हैं कि इससे नाराज होकर नन्ही देवी ने घर में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया था और कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वेदपाल उसे अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org