एक विवाहिता स्त्री अपनी दो पुत्रियों को लेकर कुंए में कूदी एक बेटी की हुई मौत।

बरोनी गांव छोटी बरथल में एक married woman अपनी दो बेटियों को लेकर कुंए कूद गई। इस घटना में एक बेटी की मौत हो गई एवं विवाहिता स्त्री व उसकी दूसरी बेटी को एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया।
विवाहिता व दूसरी बेटी को निकाला सही सलामत।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-बरोनी थानान्तर्गत गांव छोटी बरथल में एक married woman अपनी दो बेटियों को गोद में लेकर कुंए में कूद गई। इस घटना में एक बेटी की मौत हो गई एवं विवाहिता व उसकी दूसरी बेटी को एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया। थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि छोटी बरथल निवासी रामघणी पत्नी बुद्धिप्रकाश पारिवारिक मामले को लेकर सोमवार को अपनी दोनों बेटियों को गोद में लेकर कुंए में कूद गई।
बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई नहीं, एसपी से लगाई गुहार

जिनको निकालने के लिए परिजनों एवं ग्रामीणों ने प्रयास किया एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ के जवानों ने विवाहिता सहित दोनों बच्चियों को बाहर निकाला। पानी में डूबने से विवाहिता की डेढ वर्ष की पुत्री जिया की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने दूसरी बेटी खुशी व रामघणी को बचा लिया। पुलिस ने स्थानीय राजकीय सामुदायिक अस्पताल में जिया के शव का पोस्ट मार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यहाँ पर सभी प्रकार सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org